
चयनकर्ता के रूप में ट्रायल के दौरान शामिल रहेंगें पूर्व रणजी खिलाड़ी
एमपीएल के दूसरे संस्करण के लिए 280 खिलाड़ियों नें कराया ऑनलाइन पंजीकरण
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 23 फरवरी से आयोजित मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में 12 टीमें शामिल की गई है। इस बार 280 खिलाड़ियों नें ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। पंजीकृत खिलाड़ियों के ट्रायल 11 जनवरी(रविवार) को स्पोर्ट्स स्टेडियम होगा।


मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर नें यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के क्रिकेटर को एक मंच देने के उद्देश्य सें आयोजित, मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में 12 टीमे है, जो इससे पहले संस्करण में 8 टीम शामिल थी। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले ट्रायल में सभी खिलाड़ियों को परखने के लिए पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाडी प्रशांत गुप्ता, रेलवे रणजी टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशंनिंग कोच विकास चौधरी और पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाडी मनोज मांकड को चयनकर्ता के तौर पर बुलाया गया है। ट्रायल के दिन कोई भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन इस बार नहीं किये जाने का निर्णय भी लिया गया है।प्रत्येक टीम मे 11 खिलाडी मुज़फ्फरनगर शामली और सहारनपुर जिलों सें होंगे।

रंगीन जर्सी में होगा ट्रायल
मुज़फ्फरनगर के खिलाडी सुबह 8 बजे और शामली सहारनपुर, मेरठ के पंजीकृत खिलाडी सुबह साढ़े नौ बजे रिपोर्ट करेंगे.सभी टीमों के कोच, मैनेजर और टीम स्वामी भी टीम ड्राफ्टिंग सें पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखने मौजूद रहेंगे। सभी खिलाडी एमपीएल की रंगीन जर्सी मे इस बार ट्रायल देतें दिखेंगे। ग्राउंड इंचार्ज ओमदेव सिंह नें आज स्टेडियम मे ट्रायल सें पूर्व तैयारियो को अंतिम रूप दिया।उनके साथ मनोज पुंडीर, संजय शर्मा, विकास राठी, शिरीष वर्मा रोहन त्यागी मोहमद अरशद, अंकुर कुमार, विकास आदि मौजूद रहे।











Total views : 195539