उत्तर प्रदेशखेल

मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग की ट्रायल से शुरूआत, 192 खिलाड़ी ने बहाया पसीना, बनेगी आठ टीमें

LP Live, Muzaffarnagar:  मुजफ्फरनग की पहली क्रिकेट प्रीमियर लीग (एमपीएल) टी- 20 के लिए मंगलवार को चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्पोर्ट्स स्टेडियम में शामली और मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों का टीम चयन के लिए ट्रायल हुआ। इसमें 192 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। चयन कमेटी दो दिन के अंदर ही टीम से खिलाड़ी चुनने के बाद 88 खिलाड़ियों के लीग में खेलने की घोषणा करेगी।

चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में हुए ट्रायल
मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में एमपीएल टी-20 लीग होगी। इसके शुरूआत करते हुए मंगलवार को ट्रायल हुए। ट्रायल के लिए आनलाइन मिले शामली और मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों 212 आवेदन के बाद मैदान में 192 ने ट्रालय दिया। ट्रायल के लिए क्रिकेट विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों की बारिकियां देखी। इस दौरान चयनकर्ताओं में विकास राठी, रोहन त्यागी और मोहमद अतीक ने सभी पंजीकृत खिलाड़ियों की बल्लेबाजी ,गेंदबाजी और विकेट कीपिंग को बारीकी से परखा । ट्रायल में शामली और मुजफ्फरनगर के 14 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी ही शामिल किए गए।

98 बल्लेबाज और 94 गेंदबाजों ने दिया ट्रायल: मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि बल्लेबाजी में 98 और गेंदबाजी में 94 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। टीमों के आइकॉन प्लेयर्स और कोच भी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को परखा। ट्रायल में एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल ,अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, ओमदेव सिंह ,रोहित चौधरी, अरविंद भारद्वाज, अजय जैन, भूपेंद्र यादव खेल अधिकारी सहित टीम अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

दो दिन में होगी 88 खिलाड़ियों की घोषणा: एमसीए पदाधिकारी मनोज पुंडीर ने बताया कि कुल 88 खिलाड़ियों का चयन होना है, जिसके लिए दो दिन में घोषणा की जाएगी। लीग में एमएमसी टाइटंस, वसुंधरा सुपरकिंग्स, आरपीएल राइडर्स, सिल्वर टन टाइगर्स, अम्बा वारियर्स, जी एनसीसी रॉयल्स, बिंदल्स स्ट्राइकर्स, एमजी स्टार्सकी टीमें शामिल है। पांच अप्रैल से प्रस्तावित लीग के लिए आक्शन के जरिए आठ टीमों में खिलाड़ियों को विभाजित किया जाएगा। कोई भी टीम दो प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों को बाहर से भी खिला सकेगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button