
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या को लेकर मुजफ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली गई, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। इस बीच लोग उल्लास में दुबे रहे, जिनकी सुरक्षा में पुलिस सड़कों पर रही।


एसएसपी स्वयं पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचे और सघन तलाशी अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान की जांच की गई, वहीं डॉग स्क्वॉयड ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और बस परिसर में सर्च ऑपरेशन किया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नववर्ष के अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार गश्त, चेकिंग और निगरानी जारी रहेगी, ताकि आमजन शांति और सुरक्षा के साथ नववर्ष का स्वागत कर सकें।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।











Total views : 195028