
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न के लिए शुक्रवार को सभी 12 टीमों के ओनर की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें MPL को भव्य और सफलतापूर्वक कराने के लिए सभी के महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए। इस दौरान सभी उपस्थित टीम ओनर को MPL के नियम और शर्तों के बारे में भी बताया गया।


भोपा रोड स्थित बिंदल फार्म हाउस पर संपन्न हुई मीटिंग में सचिव मनोज पुंडीर द्वारा जानकारी दी गई कि प्रत्येक टीम को तीन खिलाड़ी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से कैप कैटेगरी में चयनित करने की छूट होंगी।
जबकि एक खिलाड़ी मार्की प्लेयर के रूप में टीम को दिया जाएगा। 25 जनवरी को होने वाली टीम ड्राफ्टिंग में 11 खिलाड़ी ही अंकों के आधार पर चुने जाएंगे, सभी के सुझाव पर इस बार कोई भी टीम खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर सकेगी।

एमसीए के चेयरमैन भीम कंसल नें बताया कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार और पूर्ण अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी MPL 2 के ब्रांड एंबेसडर होंगे। 23 फरवरी से इसके मैच शुरू होंगे।
संजय शर्मा नें बताया कि 11 जनवरी को होने वाले ट्रायल में पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रशांत गुप्ता और रेलवे के कंडीशनिंग कोच और ट्रेनर विकास चौधरी खिलाड़ियों के चयन करेंगे।
शनिवार को बिंदल फार्म हाउस फरवरी मीटिंग में मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम कंसल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर,उपाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज जॉइंट सेक्रेटरी ओम देव सिंह और विकास राठी,कोषाध्यक्ष संजय शर्मा,कंपनी सेक्रेट्री अजय जैन के अलावा बिंदल स्ट्राइकर सें मयंक बिंदल सिल्वर्टन टाइगर्स सें ऋषभ जैन सिल्वरटन पंथर्स सें अमित गर्ग क्रिस्टल बालाजी टाइटन्स सें करण स्वरूप कार्तिक स्वरूप,शशांक जैन मेडिकल मेवेरिक सें डॉक्टर हेमंत, डॉक्टर यश अग्रवाल, देवभूमि रॉयल्स सें सुमित रोहल, क्रिगिरी चैंप्स सें अमित गोयल, टिहरी फालकन्स सें वैभव गोयल,वसुंधरा सुपरकिंग्स सें रोहित चौधरी और रोहन त्यागी उपस्थित रहे।











Total views : 195019