Muzaffarnagar: संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रधानाचार्यों को दी खेल प्रतियोगिताएं कराने की जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के डीआईओएस की ली बैठक


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर, संवाददाता। सहारनपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने गुरूवार को एसडी इंटर कालेज में पहुंचकर तीन जिलों के डीआईओएस के साथ बैठक ली। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर आगामी मंडलीय व प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं को लेकर भूमिका बनाई। उन्होंने मुजफ्फरनगर जनपद को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराने की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जेडी और डीआईओएस ने पौधारोपण किया।

एसडी इंटर कालेज में खेलकूद वर्ष 2025-26 में होने वाली मंडलीय व प्रदेशीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए सहारनपुर मंडल के अंतर्गत तीनों जनपदों के डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास, हर्ष देव शास्त्री, और राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन सहित संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मंडल सुभाष चंद्र ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर प्रधानाचार्यों की बैठक ली। इस दौरान एक वृक्ष स्कूल परिसर में रौपा गया। एसडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह, प्रमोद कुमार एनएफसी प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मेहलकी आदि ने सहित अन्य ने उनका स्वागत किया और मां के नाम एक पौधा लगाया। इसके बाद वहां मंडलीय खेलों का आवंटन किया, जिसमें मुजफ्फरनगर को नेहरू हाकी, तीरंदाजी ,शूटिंग ,जिमनास्टिक, फुटबॉल, कुश्ती ,मलखंभ ,हॉकी, गतका, योगासन ,खो खो और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं की ज़िम्मेदारी सौंपा गई। इस अवसर पर एएस मेमोरियल इंटर कालेज सहारनपुर के श्याम सिंह, डा. त्रिवेंद्र कुमार, प्रवीण चौधरी, सोनिया मंडलीय सचिव प्रवीण चौधरी, अशोक कुमार, सत्यकाम तोमर, योगेंद्र मलिक, अरुण कुमार, प्रदीप लाल ,अक्षय कुमार ,अमरपाल सिंह, अतुल वर्मा, बबिता राणा, राकेश राठी, शुभम पाल ,रवि कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे, जिन्हें खेल प्रतियोगिताएं कराने के लिए विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई।
