उत्तर प्रदेशदेश

ठंड में मसूरी को फेल कर रहा मुजफ्फरनगर

दो दिनों से न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिरा, शीतलहर, ठंड और कोहरे की जबरदस्त मार

LP Live, Muzaffarnagar: ठंड के मामले में मुजफ्फरनगर जिले उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर चल रहा है। मुजफ्फरनगर में शिमला और मसूरी जैसी ठंड का अहसास लोगों को पिछले दो दिनों से हो रहा है। मंगलवार और बुधवार को देहरादून और मसूरी से भी कम तापमान मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया है। गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस ही रहा। इस कारण ठिठुरन और बढ़ गई। गर्म कपड़ों में भी कंपकंपी छूट रही है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ठंड से बचाव के लिए लोग अलग-अलग जतन कर रहे हैं।

गत मंगलवार को मुजफ्फरनगर में अधिकतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बुधवार को तापमान ने और डुबकी लगाई तथा न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस, तो अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अत्यधिक सर्दी वाले स्थानों में शुमार मसूरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.9, जबकि शिमला में 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं, देहरादून में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कह सकते हैं कि शिमला, मसूरी और देहरादून वाली सर्दी का अहसास मुजफ्फरनगर में ही मिल रहा है। गुरुवार को भी मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान कम ही रहा। 4.8 डिग्री ही तापमान रहा। इतनी अधिक ठंड का असर बाजारों में पड़ रहा है। बाजारों में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं। शहर के शिवचौक, भगत सिंह मार्केट, अंसारी रोड, एसडी मार्केट, झांसी रानी, कोर्ट रोड और सदर बाजार आदि में आम दिनों में ग्राहकों की भीड़ रहती है, लेकिन अधिक सर्दी की वजह से यहां दुकानदार खाली बैठे नजर आए।

बुधवार को दर्ज किए गए तापमान की तुलना (डिग्री सेल्सियस में)

जिला – न्यूनतम – अधिकतम

मुजफ्फरनगर – 4.3 – 14.0

देहरादून – 5.6 – 21.4

शिमला – 4.2 – 14.4

मसूरी – 4.9 – 14.8

 (Source: IMD Website)

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button