
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। नगर के होटल व फैक्ट्रियों में प्रदूषण फैलाने व मानकों का पूरा नहीं करने पर जुर्माने की कार्रवाई हुई है। होटल ग्रैंड हेवन और एस्जेक यूपी स्टील फैक्ट्री पर 18.80 लाख का जुर्माना लगा है। इसके अलावा कई पेपर मिल को नोटिस जारी किया है।
दिसंबर महीने में आई थी मुख्यालय टीम के निरीक्षण के बाद लगा जुर्माना
दिसंबर में अलीगढ़ एवं लखनऊ से आई स्टेट कंट्रोल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की टीम द्वारा हुई छापेमारी में नगर स्थित होटल ग्रैंड हेवन को पर्यावरण क्षति पहुंचाने का दोषी माना है। इसके चलते होटल में जल प्रदूषण समेत विभागीय मानक अधूरे मिलने पर कार्रवाई की गई है। लखनऊ मुख्यालय की संस्तुति पर होटल पर 1.80 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। वहीं मंसूरपुर स्थित एस्जेक (यूपी-स्टील) फैक्ट्री में हुई जांच में कमी मिलने पर तीन भट्ठियों को टीम ने सील किया था, जिसकी रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेजी गई थी। सीएक्यूएम की रिपोर्ट भी उक्त फैक्ट्री के खिलाफ आई थी। इसके चलते फैक्ट्री पर 17 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता कुंवर संतोष कुमार की ओर से हेवेन होटल, एक्जेक के विरुद्ध सीजेएम न्यायालय में वाद दायर किया है।
पेपर मिल सहित कई ईकाइयों को नोटिस जारी
इनके अलावा जट मुझेड़ा स्थित परिजात पेपर मिल, धंधेड़ा स्थित एसके पेपर मिल, भोपा रोड की सिल्वर टन इंडस्ट्रीज, प्रिंस मेटल को वायु प्रदूषण की रोकथाम पर्याप्त नहीं मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानसठ रोड की फिरोज मैटल फैक्ट्री को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले भी 19 पेपर मिलो को प्रदूषण बोर्ड की टीम ने जांच के बाद कारण बताओ नोटिस भेजा था। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी गीतेश चंद्रा ने बताया कि लखनऊ से संस्तुति के बाद एक होटल व फैक्ट्री पर जुर्माना लगा है। दोनों की जुर्माना धनराशि मिलाकर 18.80 लाख रुपये बैठती है, जो विभाग में जमा कराई जाएगी।
Post Views: 459













Total views : 195917