उत्तर प्रदेशट्रेंडिंग
मुजफ्फरनगर डीएम की अपील, कल नहीं होगी पानी की किल्लत


LP Live, Desk: 72 घंटे की हड़ताल पर गए विद्युत कर्मचारी के कारण पैदा हुई पेयजल की परेशानी को देखते हुए डीएम मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जनपद वासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि जनपद में हो रही बिजली एवं पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए जिला प्रशासन कार्यरत है, जिसमे महत्वपूर्ण जल की आपूर्ति घरो तक ना आना बडी ही विकट समस्या है । इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि कल दिनांक 19-03-2023 दिन रविवार को नगर में प्रातः 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक एवं सांयः 4ः00 बजे से 6ः00 बजे तक पानी की सप्लाई निगम द्वारा की जायेगी।
