मुजफ्फरनगर प्रशासन ने 1017 जोड़ों का कराया सामुहिक विवाह


LP Live, Muzaffarnagar: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत नुमाईश मैदान में बुधवार को 1017 बेटियों की शादी बड़े धूमधाम के साथ हुई। जिला प्रशासन ने 722 बेटियों की शादी और 295 बेटियों का निकाह कराया गया।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व अधिकारियों ने दिया आर्शीवाद
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निवाल , चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, मीरपुर विधायक मिथलेश पाल, जानसठ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी, डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह आदि ने बेटियों को सुखी दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

बेटियों के बैंक खातें में दिए 35 हजार रुपये, अन्य सामान भी मिला सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक बेटी की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किये गए। इसमें से 35 हजार रुपये बेटी के बैंक खाते में स्थानांतरित की गई। 10 हजार रुपये का दैनिक उपयोग के लिए सामान दिया गया। छह हजार रुपये प्रशासन शादी समारोह की व्यवस्था पर खर्च किये गए।
