LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने विकास क्षेत्र जोन-4 में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने लगभग 27 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई सहारनपुर कमिश्नरर और उपाध्यक्ष एमडीए कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में की गई।
मुजफ्फरगनर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा ने ध्वस्तिकरण अभियान चलाया। प्राधिकरण की टीम गांव शाहबुद्दीनपुर के विभिन्न खसरा संख्या में पहुंची, जहां 27 बीघा भूमि में अवैध प्लाटिंग मिली। क्षेत्र में पदम सेन व प्रमोद व विक्की द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाई। इस दौरान प्लाटिंग के साथ वहां प्रोपटी डीलर के भवनों को भी गिराया गया। इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा पहले भी नोटिस जारी किए गए थे और चालानी कार्यवाही के उपरांत ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे। बावजूद इसके, संबंधित भू-स्वामियों द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लाटिंग ध्वस्त की। एमडीए की उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि मुजफ्फरनगर के सभी जोन में एक अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग करने वाले स्थलों की जांच कराई जा रही है। पहले उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। इसके बावजूद भी कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं कराता तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। शाहबुद्दीनपुर क्षेत्र में 27 बीघा जमीन पर भी इसकी क्रम में कार्रवाई की गई है।