
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद के बोर्ड परीक्षा के 22 मेधावियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान 12 वीं कक्षा के 12 और दसवीं कक्षा के जनपद स्तर के 10 मेधावियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्तर पर खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाँच खिलाड़ी भी पुरस्कृत हुए। छात्र-छात्राओं को 21-21 हजार रुपये के चैक सहित टेबलेट मिले। वंही खिलाड़ियों को एकल वर्ग में 25 हजार रुपये की धनराशि व ग्रुप को पचास हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। सम्मानित होने से पूर्व छात्र छात्राओं को लखनऊ से मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण दिखाया गया। मेधावियों खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल डीएम उमेश मिश्रा डीआईओएस राजेश श्रीवास, जिला समन्वयक आशीष द्विवेदी, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, प्रवेंद्र दहिया, अनिल शास्त्री आदि मौजूद रहे।


सम्मानित मेधावियों की सूची














Total views : 89229