Muzaffarnagar: होली पर चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी दबोचा


LP Live, Muzaffarnagar: खतौली के जंधेडी जाटान गांव में होली पर किसी बात को लेकर विवाद में एक युवक ने गांव निवासी दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारने की घटना की जानकारी सामने आई है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
गांव जंधेडी जाटान निवासी प्रवीण उर्फ गुड्डू व रोहित गांव के ही अरुण के साथ होली खेल रहे थे। होली खेलने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसमें अरुण ने प्रवीण और रोहित पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल हुए दोनों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल को रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई।

कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए फलावदा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां पर आरोपी युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी ने खेत में छिपने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी अरुण ने इस दौरान भी तमंचे से फायर किया, जिसमें पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसके पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व चाकू बरामद कर लिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरुण पुत्र ताराचंद के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया।
