जिला अस्पताल के आर्थाेपेडिक सर्जन एमआर सिंह का निधन


LP Live, Muzaffarnagar: जिला अस्पताल में तैनात आर्थोपेडिक सर्जन डा. एमआर सिंह का सोमवार सुबह निधन हो गया। कुछ दिन पूर्व उनका कुल्हे का आपरेशन हुआ था, तब से उनको अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उनके निधन पर जिला अस्पताल में शोक की लहर छा गई।

जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग में पिछले कई वर्षों से तैनात डा. एमआर सिंह की छाती में अचानक दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मूल रूप से खुर्जा के रहने वाले डा. सिंह के शरीर पर स्वजन वही ले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। डा. एमआर सिंह कई वर्षों से बीमार चल रहे थे। कुछ दिन पूर्व उनका कुल्हे का आपरेशन भी हुआ था। तब से उनकी हालत अधिक खराब बनी हुई थी। जिला अस्पताल में भी वार्ड बाय के माध्यम से वह अपनी सेवाएं देकर मरीजों को इलाज दे रहे थे। उनके निधन पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
