
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। शहर में बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रेमपुरी, कृष्णापुरी समेत कई मुहल्लें में इनका आतंक इस कदर बढ़ गया है कि बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग हर समय भय के साये में जी रहे हैं। आए दिन बंदरों द्वारा लोगों पर हमले और कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर समस्या निस्तारण की मांग की है।


शहर निवासी एवं IIA के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने एक पत्र नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर तथा शहर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पत्र लिखा है। इसमें तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने शहर में आवारा कुत्तों व बंदरों के हमले से होने वाली घटनाओं से अवगत कराया है। लिखा है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है और ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। पवन कुमार गोयल के साथ अन्य लोगों ने भी मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में बंदरों और आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान तुरंत शुरू किया जाए। साथ ही, नियमित निगरानी और कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा के लिए अस्थायी सहायता केंद्र और हेल्पलाइन स्थापित करने की भी मांग की है। स्थानीय लोगों का यहां तक कहना है कि बच्चों को स्कूल भेजना और महिलाओं का बाजार जाना भी अब जोखिम भरा हो गया है। लोग दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखकर दिन गुजारने को मजबूर हैं।













Total views : 115659