
LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर क्षेत्र से भाजपा-रालोद गठबंधन की विधायक मिथलेश पाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। 23 बिंदुओं में समस्याएं लिखकर दी गई, जिसके निदान की मांग की गई है।


विधायक मिथलेश पाल ने बताया कि वह लखनऊ में मीरापुर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री से मिली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की स्थिति और समस्याओं को गंभीरता से सूना। समस्याओं का निदान कर क्षेत्र की जनता की सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन दिया। मिथलेश पाल ने मुख्यमंत्री का अवगत कराया कि एनएच 58 से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ शुकतीर्थ को जोडने वाली एकमात्र सड़क है, जिस पर अधिकतम पेपर मिल संचालित है। इस कारण वहां जाम की समस्याएं रहती है। इसी रोड पर बड़े कस्बे मोरना और भोपा पड़ता है। इस कारण वहां से पढ़ने वाले छात्र व अन्य लोग शहर तक जाते है। जाम व पेपर मिलों के कारण सड़कों पर खड़े ट्रकों से वहां दुर्घटनाएं बढ़ रही है। सड़क का चौड़ीकरण कर डिवाइडर लगाया जाए। इसके साथ ही मोरना शुगर मिले का विस्तारीकरण कर 25एमटी से 50 एमटी क्षमता करने की मांग उठाई। क्षेत्र में डिग्री कालेज की मांग के लिए भूमि की मांग भी उठाई गई। इसके साथ उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों की समसयाएं गिनाई। कई गांव को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने से सहित पुल, धार्मिक स्थलों के जीर्णोधार की मांग मुख्यमंत्री से की। इस दौरान उनके साथ उनकी पुत्री सुप्रिया पाल और दामाद निशांत पाल भी मौजूद रहे।












Total views : 93001