मिथलेश पाल ने प्रचार के दौरान युवाओं से किया यह वादा
LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और भाजपा (BJP) की संयुक्त उम्मीदवार मिथलेश पाल ने युवाओं के लिए रोजगार सृजन को अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया है। उन्होंने आगामी चुनाव में क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर प्रदान करना है।
मिथलेश पाल ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान सम्भलहेड़ा, सिकंदरपुर, जड़वड़, कटिया, मुझेड़ा, कैथोड़ा, महमूदपुर, नया गाँव आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के युवा रोजगार की दिशा में संघर्ष कर रहे हैं, और मैं पूरी तरह से इस समस्या को हल करने के लिए काम करूंगी। औद्योगिकीकरण, कौशल विकास और नए उद्योगों की स्थापना से रोजगार के कई अवसर उत्पन्न होंगे। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं भी पूछी।वहीं क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए जीत के बाद विकास और रोजगार सजृन के लिए काम करने का वादा किया। इस दौरान मनोज पाल, ओमप्रकाश पाल सहित विभिन्न समाज के लोग मौजूद रहे। इसके अलावा कई दलित गांवों में भी उन्होंने प्रचार किया। उनके साथ कैबिनेट राज्यमंत्री अनिक कुमार भी वहां मौजूद रहे।
यूपी: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 1.06 अरब से अधिक रुपये की मंजूरी