मीरापुर उपचुनाव: SSP ने दो उप निरीक्षक को किया निलंबित
कुंदरकी उप चुनाव में भी एक पुलिसकर्मी निलंबित
LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन न करने पर 2 उप निरीक्षकों को किया गया निलंबित कर दिया है। वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी इसी लापरवाही के कारण एक पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य को ड्यूटी से हटाने के अलावा कुछ के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।
SSP अभिषेक सिंह ने बताया कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर दो उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना शाहपुर व उप निरीक्षक ओमपाल सिंह थाना भोपा को निलंबित किया गया है। कुछ अन्य के खिलाफ जांच की जा रही है।
कुंदरकी में एक निलंबित, तीन ड्यूटी से हटाए
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन न करने पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने एक कर्मी के निलंबित कर दिया और तीन अन्य को ड्यूटी को हटा दिया है। जिला प्रशासन के अनुसार कुछ के खिलाफ जांच चल रही है। वहीं सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने भाजपा और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 39 बूथों पर अराजकता फैलाई हुई है। उनके मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है। भाजपा समर्थकों को वोट डालने की अनुमति है, लेकिन मुस्लिम इलाकों में वोटिंग रोकी जा रही है