
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। डायट परिसर में चल रहे दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को कृषि से सबंधित जानकारी से अवगत कराया गया।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निदेशक के आदेश पर 30 व 31 दिसंबर 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मुजफ्फरनगर में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्राचार्य विश्वदीपक त्रिपाठी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में कृषि प्रदर्शनी एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न आयोजन हुए। इसमें डायट प्रवक्ता, एआरपी, शिक्षक, डीएलएड प्रशिक्षु व छात्रों ने सहभागिता की। स्टॉलों पर कृषि मॉडल, टीएलएम, जैविक उत्पाद, मोटे अनाज व औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्री श्रीपाल ने किया।
Post Views: 212













Total views : 195032