जैन कन्या पीजी कालेज के विदाई समारोह में मेधावी छात्राएं पुरस्कृत


LP Live, Muzaffarnagar: जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा एमए फाइनल ईयर की छात्राओं के लिए विदाई कार्यक्रम हुआ। इसमें एमए समाजशास्त्र की प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने महाविद्यालय में अपने बिताए हुए पलों को सभी से साझा किए।

फेयरवेल पार्टी में छात्राओं ने कैटवॉक आदि प्रस्तुतियां दी। विदाई समारोह में ही समाजशास्त्र विभाग द्वारा समाजशास्त्र विषय में सत्र 2023- 24 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर अंक लाने वाली छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमारी ने छात्राओं को कहा कहा कि आप सब मेरे लिए मेरे बच्चे जैसे हैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और आप अपने जीवन में सुख- शांति और सफलता प्राप्त करें। डॉ. प्रियंका कपूर और डॉ. छाया ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप अपने भविष्य में सफलता प्राप्त करें अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इस दौरान कुमारी इनमा, वंदना वात्स आदि मौजूद रहे।
