मीरापुर उपचुनाव: मैदान में बचे सिर्फ 11 प्रत्याशी, कादिर राणा के पुत्र हुए बाहर
LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में अब 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। बुधवार को सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पति निर्दलीय प्रत्याशी शाह मोहम्मद राना ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। रिटर्निंग अधिकारी सुबोध कुमार के द्वारा नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। 13 नवम्बर को मतदान और 23 नवम्बर को मतगणना होगी।
मीरापुर उपचुनाव को लेकर कलक्ट्रेट में स्थित चकबंदी अधिकारी न्यायालय में रिटर्निंग अधिकारी सुबोध कुमार के समक्ष 34 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए थे। नामांकन जमा करने के बाद रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में 22 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हो गए। इन प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में विभिन्न खामियां पायी गई है। जांच में 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हुई है। इस दौरान सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पति निर्दलीय प्रत्याशी शाह मोहम्मद राना ने अपना नमाांकन वापस ले लिया। अब चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी रह गए है। इन 11 प्रत्याशियों के बीच कडा मुकाबला होगा। सायं तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल को हैंडपंप चुनाव चिन्ह मिला है। वहीं सपा कांग्रेस प्रत्याशी सुम्बुल राणा को साइकिल चुनाव चिन्ह मिला है। बसपा प्रत्याशी शाहनजर को हाथी व आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी जाहिद हुसैन को केतली का चुनाव चिन्ह मिला है।