मीरापुर उपचुनाव: योगी आदित्यनाथ, जयंत चौधरी सहित कई बड़े नेता आएंगे मुज़फ्फरनगर
LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर की मीरापुर विस उपचुनाव में चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में रालोद मुखिया एवं केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी 6 नवंबर को तीन गांवों में चुनावी प्रचार सभा करेंगे, वंही 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीरापुर क्षेत्र में जनसभा करेंगे। इसके अलावा 4 नवंबर को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मीरापुर में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। इन सूरमाओं के कार्यक्रम के लिए स्थानीय नेता जुट गए हैं।
मीरापुर उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व निर्दलीयों ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है। नुक्कड़ सभाओं के अलावा घर-घर वोट मांगने सभी प्रत्याशी पहुंच रहे हैं। मतदान की तारीख नजदीक आने की वजह से सत्ताधारी पार्टी भाजपा और रालोद के नेताओं का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस कड़ी में 4 नवंबर को मीरापुर के एक बैंकट हाल में दोपहर 11 बजे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बूथ सम्मेलन करेंगे और बूथ स्तर पर जीत का मंत्र देंगे।
इन गाँवो में होगी जयंत की सभाएं
छह नवंबर को रालोद मुखिया एवं केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में जाट बाहुल्य गांव धीराहेड़ी, भोकरहेड़ी व नानूखेड़ा चुनाव प्रचार कर जनसभा करेंगे। इसके अलावा 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनसभा में रहेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा मोरना या फिर मीरापुर में प्रस्तावित है। 11 नवंबर को जयंत चौधरी कई गांवों में रोड शो करेंगे।
सपा के प्रदेशाध्यक्ष चार नवंबर को मोरना में करेंगे सम्मेलन: सपा के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल भी चार नवंबर को मोरना के एक बैंकट हाल में कार्यकर्ता सहित पाल समाज के लोगों के बीच में सम्मेलन करेंगे। सम्मेलन का समय दोपहर एक बजे सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा नौ या फिर 10 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मीरापुर विस क्षेत्र में उपचुनाव के मद्देनजर सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। हालांकि अभी तक अधिकारिक तिथि तय नहीं है। नौ व 10 नवंबर को सम्मेलन होने की पुरजोर चर्चा है। यह जानकारी सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने दी है।