उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराजनीतिराज्य

अतिक्रमण फ्री होगा मुजफ्फरनगर का महावीर चौक, बदलेगा प्रतिष्ठानों का फ्रंट

LP Live, Muzaffarnagar:  मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA) 2031 महायोजना के साथ विकास को गति देने के लिए योजना बना रहे हैं। नए वित्तवर्ष में मुजफ्फरनगर के विकास के साथ आय-व्यय के खर्च सहित अन्य योजनाओं को लेकर प्राधिकरण में बुधवार को 56वीं बोर्ड बैठक का एजेंड़ा पेश होगा, लेकिन इससे एक दिन पूर्व मंगलवार को महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक के बीच फसाड़ नियंत्रण लागू करने के लिए फिर से बैठक हुई। इसमें नगरपालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिष्ठानों के व्यापारी शामिल हुए। प्राधिकरण महावीर चौक को अतिक्रमण मुक्त कर बड़ा चौराहा बनाएंगा।

महायोजना 2031 की मंजूरी के बाद होगी पहली बोर्ड की बैठक 
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की लंबी तैयारियों के बाद शासन से महायोजना 2031 के लिए मिली मंजूरी के बाद बुधवार को एमडीए में 56वीं बोर्ड बैठक होगी। इसकी तैयारियों के लिए प्राधिकरण अधिकारियों ने मिलकर करीब 17 बिंदु तैयार किए है। इसमें नगर के विकास के साथ नए वित्तवर्ष में होने वाले आय-व्यय का ब्यौरा पेश होगा। करीब 40 करोड के आय-व्यय के खर्च का पास कराया जाएगा। इसके आलवा 17 बिंदुओं में करीब चार निजी क्षेत्र से जुड़े विकास कार्य एजेंडे में शामिल होंगे। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि बोर्ड बैठक के लिए करीब 17 बिंदुओं का एजेंडा तैयार हुआ है। सभी प्रस्तावों को सहारनपुर कमिश्नर, डीएम, एमडीए सदस्य आदि के समक्ष रखे जाएंगे। सहमति बनने के बाद ही एजेंडे के बिंदुओं पर मोहर लगेगी।

फसाड़ नियंत्रण को लेकर बैठक, डीएम के सामने रखे सुझाव:  बोर्ड बैठक से एक दिन पूर्व  फसाड़ नियंत्रण को लेकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नगरपालिका, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक तक प्रतिष्ठान संचालन करने वाले व्यापारी को शामिल किया गया। फसाड़ योजना में सहयोग के लिए सभी के साथ सहमति बनाई गई है। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना ने बताया कि फसाड़ लागू करने के साथ महावीर चौक की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, जिससे वहां ई-रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड हटाने के साथ चौक को जाम फ्री बनाया जाएगा, जिससे महावीर चौक की सुंदरता बढेगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button