
{“_id”:”68b956943677dd1c18077389″,”slug”:”lokah-chapter-1-chandra-movie-review-and-rating-in-hindi-priyadarshan-naslen-dulquer-salmaan-malayalam-film-2025-09-04″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lokah Chapter 1 Movie Review: सीट से बांधे रखेगी ‘लोका’, बेहतर हो सकता था अंत; दिल चुराकर चौंका देंगी कल्याणी”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}


Lokah Chapter 1 Chandra Movie Review In Hindi: मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 चंद्रा’ अपनी रिलीज के बाद से लगातार ही चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म अब हिंदी में भी उपलब्ध है। इस रिव्यू में जानिए कैसी है यह फिल्म।

लोका चैप्टर 1 फिल्म रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
लोका चैप्टर 1: चंद्रा
कलाकार
कल्याणी प्रियदर्शन
,
नास्लेन के. गफूर
,
सैंडी
,
टोविनो थॉमस
,
अन्ना बेन
,
चंदू सलीम कुमार
,
अरुण कुरियन
और
निशांत सागर
लेखक
डोमिनिक अरुण
निर्देशक
डोमिनिक अरुण
निर्माता
दुलकर सलमान
रिलीज
28 अगस्त 2025
विस्तार
आज के रिव्यू में हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ की। एक ऐसी फिल्म जो सीमित बजट में बनी और सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज हुई, वो भी सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ के साथ। इसके बावजूद इस फिल्म ने एक हफ्ते में ‘हृदयपूर्वम’ से लगभग तीन गुना ज्यादा कमाई की। फिल्म का क्रेज इतना है कि मेकर्स को इसे पहले तमिल, तेलुगु और फिर अब एक हफ्ते बाद हिंदी में भी रिलीज करना पड़ा। इसके बढ़ते क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले जिस फिल्म के हिंदी में मात्र दो शो चल रहे थे, उसके आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लगभग 20 शो लग गए हैं। खैर, ये तो था फिल्म का क्रेज.. अब जानिए फिल्म कैसी है?












Total views : 85896