उत्तर प्रदेशशिक्षा
पीआर पब्लिक स्कूल में मना लोहड़ी का पर्व


LP Live, Muzaffarnagar: पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व पर विद्यार्थियों ने लोहड़ी जलाई और उसकी परिक्रमा करते हुए उसमें मूंगफली, रेवडी और पापकॉर्न की आहुति दी। इसके साथ-साथ बच्चों ने पंजाबी गीतों पर उत्साह पूर्वक नृत्य किया। प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने विद्यार्थियों को बताया कि यह पर्व किसान की मेहनत के बाद तैयार हुई फसल की खुशी में मनाया जाता है। जब हम लोग भरी सर्दी में अपने घरों में बैठे हुए होते हैं। उस समय किसान ही होता है, जो इस कड़ाके की ठंड में हम लोगों के लिए अन्न उगाने की खातिर खेतों में खड़ा होता है। कार्यकम को सफल बनाने में दिव्या शर्मा, प्रवीण कुमार, शिखा ठाकुर, वैशाली त्यागी आदि का सहयोग रहा।
