लाइंस क्लब ने शेरपुर में किया पौधरोपण
Lions Club planted saplings in Sherpur


LP Live, Muzaffarnagar: लाइंस क्लब मुजफ्फरनगर सेंट्रल तथा लायंस क्लब मुजफ्फरनगर लोटस के द्वारा संयुक्त रूप से शिव मंदिर शेरपुर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें नीम के विशेष तौर पर अधिक संख्या में पौधे लगाए गए। इसमें अधिक संख्या में पीपल के पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जागरुकता के साथ बताया कि वृक्ष प्रत्येक जीव की हर सांस का आधार है। पर्यावरण संतुलित होगा तो धरा सुरक्षित रहेगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में दोनों क्लबों के सभी सम्मानित लायंस लायन नीलकमलपुरी, लायन मुकेश अरोरा, प्रेसिडेंट सेंट्रल क्लब लायन नरेश शर्मा, जोन चेयरपर्सन लायन अनुराधा वर्मा, सचिव विनय मोहन सचिव ट्रेजरर अरुण कुमार ट्रेजरर लायन सुधीर गोयल, लायन नीलम शर्मा, लायन रुचि मित्तल, लायन मानव शेखर, लायन रचित गोयल, लायन सहज गर्ग, लायन रिचा गर्ग, लायन सचिन सिंघल, लायन मोहित मित्तल, लायन शेरान मित्तल की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
