पीआर पब्लिक स्कूल में मना श्रमिक दिवस


LP Live, Muzaffarnagar: पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल प्रांगण में सोमवार को श्रमिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड और फूल माला पहना कर सभी दैनिक कार्यकर्ताओं को श्रमिक दिवस पर सम्मानित किया।

श्रमिक दिवस पर हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लघु नाटिका ,कविता, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य था कि सभी को यह संदेश देना कि इन सभी दैनिक कार्यकर्ताओं को भी भारत के आम नागरिक की तरह ही सभी अधिकार प्राप्त है। उन्हें हमे घृणा की दृष्टि से नहीं सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए। इस अवसर पर नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने दैनिक सेवकों की वेशभूषा पहनकर आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने बच्चों को बताया कि यह दैनिक कार्यकर्ता हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है। अगर यह हमारे साथ ना हो, हमारे दैनिक कार्यों को पूर्ण कराने में हमारी सहायता न करें तो एक सफल और स्वस्थ जीवन जी पाना हमारे लिए असंभव होगा है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आज आप सभी प्रण लें कि आज से हम अपने इन श्रमिक वर्ग को स्नेह की दृष्टि से देखते हुए उनका सम्मान करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता, प्रज्ञा, चांदनी ,लव कुमार, प्रवीण जयसवाल, दिव्या शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।
—–
