
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के हाईवे से होते हुए शहर के बीच से निकली कांवड़ यात्रा आज शिवचौक पर जलाभिषेक के साथ थम जाएगी। आज देर शाम तक कांवड़िए शिवचौक पर भी जलाभिषेक करेंगे। पूरी कांवड़ यात्रा में स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा की द्ष्टी से एटीएस, आरएएफ और पीएससी बल भी तैनात रहा।


कांवड़ यात्रा करीब एक सप्ताह पहले अपने रंग में आ गई थी। जैसे ही शहर में कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़नी शुरू हुई तो मुजफ्फरनगर को संवेदनशील मानते हुए सुरक्षा का चक्र मजबूत किया गया। एसएसपी संजय कुमार के साथ साथ डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह सहित मेरठ एजडीजी जोन भानू भास्कर भी जिले में भ्रमणशील रहे। एटीएस की टीम भी मुजफ्फरनगर में कई दिनों से तैनात है। खासकर शिवचौक को एटीएस ने केंद्र बनाया। आज जलाभिषेक कराने तक शिवचौक पर एटीएस टीम मौजूद रहेगी। एटीएस का व्रजवहन से टीम पूरी कांवड़ यात्रा में निगरानी करती रही। इससे स्थानीय पुलिस बल को भी इनका सहयोग मिला।












Total views : 86312