उत्तर प्रदेशसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

श्यामा श्याम मंदिर से निकली कलश यात्रा, राज्यमंत्री ने लिया धर्मलाभ

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के गांधीनगर में श्री श्यामा श्याम मंदिर का  35वा  वार्षिकोत्सव  श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर गुरुवार को वृंदावन निवासी कथा वाचक पंडित गोविंद बृजवासी व पंडित हंसराज भारद्वाज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्री मदभागवत कथा का शुभारंभ किया।  राज्यमंत्री  कपिलदेव अग्रवाल व उनकी पत्नी अन्नू अग्रवाल  ने अपने परिवार के साथ  कलश यात्रा शुरू कराई, जिसमें  251 महिलाओ ने भाग लिया।

भागवत कथा श्रवण से ही मनुष्य के पाप से उद्धार होता है: गोविंद बृजवासी 

गुरुवार को कलश यात्रा गांधीनगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापिस मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। कथा  के प्रथम दिन कथा व्यास पंडित गोविंद बृजवासी  ने बताया की कलयुग में सत्संग, श्रीमद भागवत कथा श्रवण से ही मनुष्य के पाप से उद्धार होता है । प्रथम दिन महाराज  ने एक ब्राह्मण आत्मदेव  उनकी पत्नी धूंधली के अत्याचारी पापी पुत्र धुंधकारी की कथा को विस्तार से बताया।  कैसे दुराचारी धुंधकारी को उसके अत्याचार से तंग आकर लोगो ने उसको मार दिया, वह मरने के उपरांत प्रेत बन गया था, उसके भाई गोकर्ण ने उसके लिए पिंड दान भी किया परंतु उसकी मुक्ति नही फीस। उसके भाई ने विद्वानों से पूछा की मै अपने भाई की मुक्ति के लिए क्या करू,विद्वानों ने उसको बताया की एक मात्र भागवत कथा श्रवण ही उसकी मुक्ति का साधन है।

30 मई तक दोपहर 3 बजे से होगी कथा:  श्री श्याम श्याम मंदिर के पुजारी पंडित हंसराजने बताया कि  मंदिर में शुरू हुई भागवत कथा  30 मई तक प्रतिदिन होगी। रोजाना अपराह्न 3 बजे से सायं 6:30 तक होगी।  उन्होंने बताया कि पहले दिन मुख्य रूप से ललित अग्रवाल,भाजपा नेता हरीश गोयल,पंडित जगमोहन भारद्वाज, डा.कुलदीप, संजीव गौतम, डा.सुभाष छोछलान, अरुण सिंघल,आलोक तायल,राहुल गोयल,सुनील गुप्ता,निशांत गर्ग,विशाल गर्ग,आदित्य अग्रवाल,प्रदीप गर्ग,चंद्रप्रकाश,अनुज गोयल, कमलकांत एडवोकेट, धर्मेश, नवनीत गुप्ता, सुशील वर्मा,वीरेश शर्मा,अर्जुन गर्ग,अभिनंदन,विनीत गर्ग,रामकुमार,अशोक धीमान,अमरनाथ प्रजापति, आदि बड़ी संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button