ब्लड़ बैंक संचालकों को संयुक्त निदेशक के मिले निर्देश, नियमों का करेंगे पालन

LP Live, Muzaffarnagar:
मुजफ्फरनगर जनपद में संचालित समस्त ब्लड बैंक की मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। जूम के माध्यम से हुई इस बैठक में राज्य रक्त संचरण परिषद के संयुक्त निदेशक डा. गीता अग्रवाल भी जुडी। इस दौरान रक्तदान शिविरों में सभी नियमों को पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसमें जनपद स्तरीय स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने भी रक्तदान शिविरों और ब्लड़ बैंक संबधी जानकारी रखी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सभी ब्लड़ बैंकों की समीक्षा बैठक में डा. गीता अग्रवाल ने निर्देशि दिए कि आउटडोर में सम्पदित होने वाले रक्तदान शिविरों को बिना अनुमति के कैम्प और सभी नियमों को पूरा करते हुए लगाया जाए। जनपद में कम्पोनेन्ट ब्लड का प्रतिशत कम होने पर इसको अधिक कराने पर जोर दिया गया। सभी ब्लड बैंकों के संचालकों को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से सभी शिविरों को ई-रक्तकोष पर अंकित कराते हुए मासिक रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करेंगे। रिपीट डोनर की संख्या अधिक करने के प्रयास करने पर जोर दिया गया। यह भी निर्देष दिये गये कि जनपद में आयोजित शिविरों को नियमानुसार सम्पादित कराया जाये। रक्तदान एक स्वैच्छिक कार्य है, जिसके लिये कोई भी प्रलोभन नहीं दिया जा सकता है।
