जम्मू-कश्मीरट्रेंडिंगराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

J&K: जम्मू के बधाल गांव में रहस्यमयी बीमारी ने ली 17 की जान

जिला प्रशासन ने पूरे गांव को घोषित किया कंटेनमेंट जोन

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया गांव का दौरा, गांव में सतर्कता के साथ सुविधाएं देने के निर्देश
LP Live, Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक गांव में एक रहस्यमयी बीमारी से कोहराम मचा हुआ है, जहां इस बीमारी की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से मचे हडकंप के बीच जिला प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, जहां कोरोना की तरह गाइडलान का अनुपालन करने के आदेश दिये गये हैं।

राजौरी जिला प्रशासन के मुताबिक जिले के सुदूर बधाल गांव में एक रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप चरम पर है, जहां इस बीमारी ने अब तक तीन अलग अलग परिवारों के 17 लोगों की जान ले ली है। जिला प्रशासन ने बेकाबू होते हालातों की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और गांव को तीन अलग-अलग नियंत्रण क्षेत्रों में विभाजित किया है। प्रशासन की इस गाइडलाइन का मकसद इस रहस्यमयी बीमारी को फैलने से रोकना है। राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया के जारी आदेश के अनुसार पहले क्षेत्र में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनके घरों में मौतें हुई हैं। जबकि दूसरे क्षेत्र में उन लोगों को रखा गया है, जो बीमारी से प्रभावित लोगों के संपर्क में आए हैं। इन लोगों की निगरानी की जाएगी और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजौरी में स्थानांतरित किया जाएगा। वहीं तीसरे क्षेत्र में गांव के बाकी घरों को कवर किया जा रहा है।

कोरोनाकाल की तर्ज पर निगरानी
जिला प्रशासन ने गांव के इन नियंत्रण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के भोजन और पानी की आपूर्ति की निगरानी के लिए विशेष दल की तैनाती की है। वहीं पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जा रही है, ताकि आदेशों का सख्ती से पालन कराया जा सके। गांव में सभी घरों में रखे खाद्य पदार्थों को जब्त किया जा रहा है और सभी परिवारों को वही भोजन और पानी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है, जो जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। कोरोनाकाल की तर्ज पर गांव में सभी प्रकार के सार्वजनिक या निजी समारोहों पर पाबंदी लगाई गई है और घरों को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जिससे वहां सिर्फ अधिकृत कर्मचारी ही प्रवेश कर सकें।

सीएम ने किया दौरा
राजौरी जिले के इस गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी से मचे हडकंप के बीव मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी मौके का दौरा किया और जिला प्रशासन को सतर्कता बरतने के साथ गांव के लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश दिये, ताकि इस संकट से निपटा जा सके। जिला प्रशासन ने पहले ही पूरे गांव को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button