अपराधजम्मू-कश्मीरदेशराजनीति

J&K: बारामूला में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढ़ेर

किश्तवाड़ जिले में दूसरी मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद

चुनावी माहौल में सुरक्षा बलों का तेज हुआ आतंक विरोधी अभियान
LP Live, Srinagar:जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं किश्तवाड़ जिले के चटरू गांव में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान एक अन्य मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन तहसील के चक टप्पर क्रीरी इलाके में आतंकवादी विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। हालांकि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार देर शाम शुरू हुई थी, लेकिन बीती रात खराब रोशनी के कारण अभियान स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद शनिवार सुबह अभियान फिर शुरू किया गया, तो इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के हाथों तीन आतंकवादी मार दिये गये हैं। मारे गए आतंकवादियों की सही पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

किश्तवाड़ में दो जवान शहीद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान के बीच ही जम्मू डिवीजन के किश्तवाड़ जिले के चटरू गांव में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार को आतंकवादियों के एक समूह के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। जम्मू डिवीजन के पहाड़ी जिलों पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में पिछले दो महीनों से अधिक समय से सेना, सुरक्षाबलों और नागरिकों पर आतंकवादी हमले हुए हैं।

आतंकवादी घात लगाकर अचानक हमला करते हैं और फिर पहाड़ी क्षेत्रों के जंगलों में गायब हो जाते हैं। ऐसे आतंकी 40 से 50 की संख्या में बताए जा रहे हैं। यह रिपोर्ट आने के बाद सेना ने उन जिलों के घने जंगलों वाले इलाकों में 4 हजार से अधिक प्रशिक्षित सैनिकों को तैनात किया है, जिनमें विशिष्ट पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित सैनिक शामिल थे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button