

सबसे ऊंचे चिनाब पुल पर दौड़ते हुए गई ‘वंदे भारत’
LP Live, Srinagar: जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक ही अभी तक ट्रेनें चल रही थी, लेकिन कश्मीर घाटी तक ट्रेन पहुंचाने का जो सपना देखा गया था, वह लंबे समय के इंतजार के बाद अब साकार होने वाला है। शनिवार को कटरा से कश्मीर घाटी के श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफलापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
कश्मीर घाटी में श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन पहुंचाने का अखिरकार सपना साकार हुआ, भले ही वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल के रुप में पहली बार वंदे भारत ट्रेन कश्मीर घाटी पहुंची हो। इसके बाद रेलवे नियमित रुप से कश्मीर घाटी तक ट्रेने चलाने की कार्ययोजना तैयार कर चुका है। मसलन शनिवार को पहली बार ट्रेन कश्मीर की वादियों से गुजरी है। इस ट्रायल क लिए शुक्रवार को ही दोपहर बाद 3 बजे यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू के रेलवे स्टेशन पर आ गई थी जहां पर यह ट्रेन 15 मिनट के लिए रुकी और उसके बाद शाम यह ट्रेन कटरा पहुंच गई थी, जिसका रेलवे द्वारा शनिवार को सफल ट्रायल किया गया है। रेलवे द्वारा ट्रेन सेवा को शुरू करने के बाद यह ट्रेन यात्रियों के कश्मीर की वादियों की सैर कराएगी। ये ट्रेन भीषण सर्दी में भी 160 किलोमीटर की रफ्तार से पहाड़ों के बीच दौड़ती दिखाई देगी। इस ट्रेन के आगमन से स्थानीय और बाहरी यात्रियों के लिए यात्रा में आसानी और गति की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम के हिसाब से डिजाइन हुई ट्रेन
अब वंदे भारत ट्रेन की पहली सुविधा से कश्मीर घाटी का संपर्क मार्ग बढ़ जाएगा। इस ट्रेन को कश्मीर के मौसम को देखते हुए डिजाइन किया गया है। कोच में यात्रियों के लिए विशेष हीटिंग की व्यवस्था की गई है। यानी माइनस 20 डिग्री तापमान का भी ट्रेन पर असर नहीं होगा। स्पेशल ट्रेन के टॉयलेट और वॉशरूम में भी हीटर की सुविधा रहेगी और हीटर की वजह से बॉयो टॉयलेट और टैंकों का पानी बर्फ में नहीं बदलेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और कम यात्रा समय के साथ कश्मीर पहुंचेगी। सिर्फ 3 घंटे और 10 मिनट में 160 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन कटरा से 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।फिर श्रीनगर से 12:45 बजे चलेगी और 15:55 बजे कटरा पहुंचेगी।
यात्रियों के लिए सुविधा
इस वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे में दरवाजे स्वचालित और मैन्युअली रहेंगे। यात्रियों के लिए चार्जिंग और सॉकेट फीचर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। लोको पायलट के लिए आरामदायक सीट और अधिक स्पेस वाला कैबिन दिया गया। विंडशील्ड पर हीटेड फीलामेंट लगाया गया है, जिसकी वजह से बर्फबारी भी शीशे पर बेअसर रहेगी।
