मुजफ्फरनगर में बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप, रहेगी अलग सुविधाएं
LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर में इंटीग्रेटेड टाउनशिप तैयार करने का रास्ता साफ हो गया है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली की न्यूमैक्स रियलकाम कंसोट्रियम को कंपनी को 77 एकड़ में आधुनिक टाउनशिप बनाने के लाइसेंस के लिए अनुमोदन किया है। टाउनशिप में प्लाट्स, विला, इंडिपेंडेंट फ्लोर के साथ वाणिज्य कार्य क्षेत्र, स्कूल, पुलिस स्टेशन बनाने की अनुमति दी गई है।
मुजफ्फरनगर शहर में निजी बिल्डरों ने खेती की जमीन का खत्म कर निजी कालोनियों बनाकर खड़ी कर दी है, हालांकि कुछ ही कालोनियां पूरी तरह से विकसित हो पाई है, जबकि कई कालोनियों में इन्वेस्टमेंट के लिए प्लाट्स की खरीद और बिक्री चल रही है। पूर्ण सुविधाओं के आभाव में कई निजी कालोनियों का प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ा। काफी वर्षों बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने आधुनिक टाउनशिप तैयार कराने के लिए गंभीरता से कार्य किया, जिसका परिणाम दिखाई देने लगा। सोमवार को एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा और सचिव आदित्य प्रजापति ने मेरठ रोड स्थित 77 एकड़ जमीन में आधुनिक टाउनशिप के लिए दिल्ली की कंपनी को लाइसेंस दिया है। इसके कंपनी को निर्माण की आज्ञा दी गई।
उपाध्यक्ष कविता मीना ने बताया, एमडीए विकास के लिए तेजी से काम कर रहा है। उम्मीद है कि आधुनिक टाउनशिप के लिए कंपनी शहर के आवासीय और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अहम भूमिका निभाएगा।