मुज़फ्फरनगर के मिठाई विक्रेताओं को GST बढ़ाने के निर्देश
LP Live, Muzaffarnagar: नवरात्रों से लेकर भाईदूज तक मिठाईयों की दुकानो पर होने वाली सेल को लेकर जीएसटी विभाग इस बार सक्रिय हो गया है। त्यौहारी सीजन में मिठाई विक्रेताओं द्वारा जमा होने वाली जीएसटी का पिछला ब्यौरा निकाला गया है, जिसमें बड़े मिठाई विक्रेताओं द्वारा जमा होने वाला टैक्स सेल के हिसाब से बहुत कम मिला है। इस वर्ष सभी मिठाई विक्रेताओं को स्टेट जीएसटी टैक्स अधिक से अधिक जमा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
नवरात्र, करवाचौथ, अहोई अष्टमी, धनतेहरस, दीपावली, भाईदूज सहित इस सीजन में पड़ने वाले अन्य त्यौहारों पर मिठाई की बिक्री सामान्य दिनों के मुकाबल कई गुणा बढ़ जाती है। शहर के बड़े मिठाई विक्रेता मिठाई के साथ मिठाई और ड्राईफ्रूट आदि के आकर्षक गिफ्ट पैक भी बाजारों में उतारते हैं। इस हिसाब से दीपावली के त्यौहारी सीजन में मुजफ्फरनगर में मिठाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों से होने वाली सेल का आंकड़ा करोड़ों में पहुंचता है, लेकिन इसके हिसाब से मिठाई विक्रेता स्टेट जीएसटी विभाग में टैक्स अदा नहीं कर रहे हैं। मिठाई विक्रेताओं पर शिकंजा कस उनसे अधिक से अधिक टैक्स अदा कराने के लिए जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने होमवर्क किया है। उनका गत वर्ष दीपावली सीजन का रिकोर्ड निकाला गया है, जिसमें पंजीकृत 29 मिठाई विक्रेताओं ने करीब 11 लाख रुपये ही टैक्स अदा किया था। शहर के बड़े मिठाई विक्रेताओं ने केवल दो लाख रुपये के करीब ही टैक्स अदा किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने पांच बड़े मिठाई विक्रेताओं के साथ बैठक ली, जिसमें उन्होंने गत वर्ष का रिकार्ड दिखाते हुए इस वर्ष अधिक से अधिक टैक्स अदा करने के निर्देश दिए। स्वीट्स कार्नर के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि विभागीय अधिकारी ने टैक्स बढ़ाने के लिए सभी मिठाई विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं, जिसके लिए हम लोग भी बिलिंग प्रक्रिया को बढ़ाने के प्रयास में हैं।