
रविवार को 6वें दिन बरकरार रहा परिचालन संकट, रेलवे मदद के लिए आया आगे
लोकपथ लाइव,नई दिल्ली: पिछले छह दिनों से इंडिगो एयरलाइन में परिचालन संकट तमाम प्रयासों के बावजूद रविवार को भी जारी रहा और देश के हवाई अड्डों पर 650 उड़ानें फिर से रद्द हो गई। मसलन अब तक इंडिगो की करीब ढ़ाई हजार उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। इस कारण लाखों यात्रियों के सामने आ रही परेशानी पर सरकार भी गंभीर है। केंद्र सरकार ने इंडिगो एयरलाइन को सख्त कार्रवाई करने के इरादे से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।


सरकार के इंडिगो को जारी नोटिस में कहा गया है कि इंडिगो में जारी संकट का मुख्य कारण नए एफडीटीएल नियमों को लागू करने के लिए सही इंतजाम न करना है, ऐसे में एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। इंडिगो के परिचालन में लगातार संकट पर, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और पीटर एल्बर्स के साथ बैठक करके समीक्षा करने के बाद इंडिगो के सीईओ को सख्त लहजे में कहा कि एयरलाइन एक तय समयसीमा में नए एफडीटीएल नियमों का पालन करे। वहीं सरकार ने इंडिगो को 7 दिसंबर रात 8 बजे तक पूरी रिफंड प्रक्रिया पूरी करने और 48 घंटे में यात्रियों के सामान को डिलीवर करने का निर्देश भी जारी किया।

रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें
उधर इंडिगो की एक दिन पहले यानी शनिवार को 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने पर यात्रियों को परेशानी को दखते हुए भारतीय रेलवे लोगों की मदद के लिए आगे आया औ सभी जोनों में 84 विशेष ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया। रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और हावड़ा जैसे प्रमुख शहरों में रेल यातायात के हालात का विश्लेषण करने के बाद विशेष ट्रेनों की घोषणा की जो इन सभी शहरों के बीच दोनों दिशाओं में 104 फेरे लगाएंगी।












Total views : 141736