पुत्र की स्मृति में त्यागी दंपति ने स्कूल के पुस्तकालय को दी पुस्तकें व अलमारी
फलोदा के राजकुमार जनता इंटर कॉलेज में हुआ हवन पूजन


LP Live, Muzaffarnagar: राजकुमार जनता इंटर कॉलेज में स्वर्गीय विकल्प त्यागी की स्मृति में हवन और पुस्तकालय में पुस्तकें भेंट की गई।
फलौदा स्थित राजकुमार जनता इंटर कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी स्वर्गीय विकल्प त्यागी को उनके जन्मदिन के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।उनके पिता विपिन त्यागी और माता सुषमा त्यागी ने अपने प्रिय पुत्र की स्मृति में विद्यालय परिसर में हवन का आयोजन करवाया।
इस अवसर पर त्यागी दम्पति ने विद्यालय के पुस्तकालय को ज्ञानवर्धक पुस्तकें और एक अलमारी सप्रेम भेंट की। यह पहल छात्रों को पढ़ने और सीखने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगी। विद्यालय प्रबंधन और छात्रों ने त्यागी परिवार के इस नेक कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। विपिन त्यागी और सुषमा त्यागी पिछले कई वर्षों से अपने स्वर्गीय पुत्र की याद में विद्यालय में ऐसे परोपकारी कार्य करते आ रहे हैं, जो समाज के लिए एक प्रेरणा है।
इस अवसर पर सुशील आर्य, श्नाथीराम , सत्येंद्र कुमार अशोक वर्मा, रविदत्त धीमान, डॉ0 विनोद कुमार त्यागी(अध्यक्ष), हरीश त्यागी(उप प्रबंधक), योगेंद्र प्रसाद , अशोक त्यागी (सदस्य) के साथ-साथ श्री सत्येंद्र त्यागी, श्री सुनील त्यागी ,श्री संत कुमार, प्रदीप कौशिक , महेश त्यागी, वीरेंद्र त्यागी के साथ-साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा l
