अपराधजम्मू-कश्मीरदेशराजनीति

जम्मू-कश्मीर: सेना व सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 5 आतंकवादी

कुलगाम जिले के नेहामा गांव में लगातार जारी है मुठभेड़

पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन काली’ जारी
LP Live, Kulgam(J&K): भारतीय सुरक्षा बलों ने कल से जारी मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तान समर्थित आतंवाद संगठन लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके में चल रही है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके के समनो इलाके में गुरुवार दोपहर को शुरु हुई। आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान में सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट), पुलिस और सीआरपीएफ शामिल हैं। शुक्रवार को कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। ऑपरेशन अंतिम चरण में है और इलाके को साफ किया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को गोलीबारी शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इन दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हो रही हैं, जिसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया जा चुका है। इस मुठभेड़ में अब तक, संभवतः लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मारे गए हैं और कुछ शव देखे गए हैं।

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर में पांच आतंकियो को मार गिराया है। ये पांचों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। मारे गए पांच आतंकियों में तीन स्थानीय व्यक्ति हैं जबकि दो विदेशी मूल के हैं। ऑपरेश अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी अभियान का दूसरा दिन है। दरअसल सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना के बाद कुलगाम के नेहामा गांव की घेराबंदी कर दी थी और खोजबीन अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई, जिसके बाद खोजबीन अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह आतंकियों की मौजूदगी दर्ज की गई उसे सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है, लेकिन रात के समय इस अभियान को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

आतंकवादी कमांडर बशीर अहमद ढेर
इससे पहले नियंत्रण रेखा के समीप सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन काली’ में बुधवार को कमांडर बशीर अहमद मलिक और एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक इस अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया, लेकिन मुख्य पहलू बशीर अहमद मलिक को मार गिराना था। पाकिस्तानी सीमा से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में उसका बड़ा हाथ था।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button