
केंद्र सरकार ने किया आईटीबीपी के महानिदेशक नियुक्त
लोकपथ लाइव, चंडीगढ़: हरियाणा के हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कपूर प्रवीण कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हे अब बीएसएफ की कमान सौंपी गई है। शत्रुजीत कपूर हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में आरोपी बने 15 आईपीएस और आईएएस अधकारियों में शामिल थे और उनके स्थान पर आईपीएस अजय सिंघल को हरियाणा का डीजीपी नियुक्त किया जा चुका है।


केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया है। करीब तीन माह पहले हरियाणा का डीजीपी के पद पर रहते हुए शत्रुजीत सिंह कपूर, हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में आरोपी बने मुख्य सचिव आईएएस अनुराग रस्तोगी, पूर्व मुख्य सचिव (रि.) टीवीएसएन प्रसाद, रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत कुल 15 आईपीएस और आईएएस की सूची में शामिल थे, जिन्हें अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेज दिया गया था। उल्लेखनीय है कि आईपीएस पूरन ने सुसाइट नोट में शत्रुजीत पर जातिगत भेदभाव, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। और आईपीएस पूरन के परिवार ने शत्रुजीत के पद पर बने रहने का विरोध किया था। हरियाणा सरकार ने उनके स्थान पर आईपीएस अजय सिंघल को हरियाणा का डीजीपी नियुक्त कर दिया था।

31 अक्टूबर तक नियुक्त
हरियाणा के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में शुमार रहे 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक पद पर रहते हुए कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निशाने पर लिया था। केद्र सरकार ने उन्हे अब 31 अक्टूबर तक आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। इनके साथ ही 1994 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी का नया महानिदेशक नियुक्त किया है।










Total views : 182751