गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने में छूटे पसीनें, बोर्डर पर चैकिंग


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में गेहूं की खरीद इस बार बहुत धीमी है। 15 मार्च से शुरू हुई गेहूं खरीद अभी तक पांच प्रतिशत ही लक्ष्य पूर्ण कर पाई है। खरीद को बढ़ाने के लिए मंगलवार को एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी सड़कों पर उतर आए। उन्होंने सड़कों पर जाने वाले वाहनों की चैकिंग के साथ एक फ्लोर मिल संचालक से वहां पहुंचने वाले किसानों को मंडी या अन्य सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर भेजने के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर में गेहूं खरीद का लक्ष्य इस बार 69300 मीट्रिक टन दिया गया है, लेकिन 50 क्रय केंद्रों की स्थिति यह है कि वहां किसानों को टोटा है। तीन खतौली, बघरा और जौला के तीन केंद्रों पर एक भी किसान नहीं पहुंचने पर नोटिस भी दिया जा चुका है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारियों ने अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत मंगलवार को एसडीएम सदर परमानंद झा, जिला विपणन अधिकारी कमलेश सिंह और मंडी सचिव नितीश
मलिक टीम के साथ हाइवे पर पहुंच गए। उन्होंने बड़े वाहनों की चैकिंग की। वहीं ट्रक चालकों से वार्ता कर गेहूं के वाहनों को जनपद में बने 50 क्रय केंद्रों पर ही भेजने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम वहलना स्थित सिंघल एग्रो इंडस्ट्रीज फ्लोर मिल पर पहुंची। वहां के संचालक से वार्ता कर जानकारी दी कि वह किसान से सीधे गेहूं नही खरीदे। किसानों को जागरूक करें कि वह जनपद में सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर ही जाकर गेहूं की बिक्री करें।
