मुजफ्फरनगर के नामी डाक्टर ने महिला मरीज से की छेडछाड़, हंगामे के बाद मांगी माफी


LP Live, Muzaffarnagar:
मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कीन स्पेशलिस्ट डाक्टर ने अपने क्लीनिक में शहर की एक युवती से परामर्श के दौरान छेडछाड़ की। युवती ने अपने परिजनों को बताया तो क्लीनिक पर हंगामा हुआ। फजीहत से बचने के लिए चिकित्सक ने मरीज व तीमारदारों से एक भाजपा नेता के आवास पर बैठकर माफी मांगी है।
नगर के एक कालेज के प्रधान लिपिक की बेटी का इलाज महावीर चौक के निकट स्कीन स्पेशलिस्ट डाक्टर के पास चल रहा था। युवती चिकित्सक को दिखाने के लिए गई थी। डाक्टर को दिखाने के बाद जब वह अपने घर पहुंची तो उसने डाक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए आपबीती बताई। युवती का आरोप है कि डाक्टर ने युवती को इलाज के बहाने गलत अंगों पर तच किया। विरोध करने पर हकरते और अधिक बढ़ाई। डाक्टर ने किसी को नहीं बताने के लिए डराने का भी प्रयास किया। युवती के परिजन इस बात पर डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। सूचना आसपास के चिकित्सकों तक पहुंची तो वह बीच में आ गए। हंगामा होने पर चिकित्सक मरीजों को छोड़कर क्लीनिक से गायब हो गया और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। काफी हंगामा होने के बाद एक स्थान पर बैठकर चिकित्सक ने अपनी गलती स्वीकार की और युवती व परिजनों से मांफी मांगी। आईएमए के मीडिया प्रभारी सुनील सिंघल ने बताया कि इस प्रकार का मामला संज्ञान में आया है, लेकिन माफीनामे के साथ मरीज के परिवार के साथ समझौता हो गया।
_
