मुजफ्फरनगर में फिर पकड़ी जीएसटी चोरी, 22 लाख जुर्माना लगा


LP Live, Muzaffarnagar: नगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुंगी स्थिति ई-रिक्शा कंपनी पर स्टेट जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया। सर्वें के दौरान टीम को मौके पर ही 50 लाख से अधिक का माल बिना बिना लिखा-पढ़ी के क्रय किया हुआ मिला। 10 घंटे से अधिक जांच की गई, जिसके बाद संचालक पर 22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

स्टेट जीएसटी विभाग लगातार जीएसटी चोरी करने वाले व्यापारियों और उद्यमियों पर कार्रवाई कर रहा है। जीएसटी एसआइबी के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर बुधवार को उपायुक्त विवेक मिश्रा ने टीम के साथ ई-रिक्शा निर्माता कंपनी पर सर्वे किया। सहायक आयुक्त महेश पाठक और रवि पंवार के साथ कई घंटे जांच की गई। टीम को वहां ई-रिक्शा निर्माण के लिए खरीदी गई बैट्रियां, एसएस पाइप, टायर आदि का अधिक माल के कागज नहीं मिले, जिसके बाद संचालक क्रय बिलों को प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच आगे बढ़ी तो ई-रिक्शा निर्माण कर विक्रय में भी जीएसटी चोरी मिली। उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि करीब 50 लाख रुपये से अधिक का माल बिना लिखा-पढ़ी के मिला है। सर्वे की कार्यवाही के बाद मौके पर ही 22 लाख रुपये जीएसटी चोरी का जुर्माना जमा कराया गया है। आगे भी जांच जारी रहेगी।
