
LP Live, Muzaffarnagar: स्टेट जीएसटी विभाग के राज्य कर अधिकारी द्वारा उद्यमी को ब्लैकमेल कर रिश्वत मांगने के मामले में कार्रवाई हो गई है। जीएसटी विभाग के आयुक्त डा. नितिन बंसल ने राज्य कर अधिकारी हिंमाशु सुधीर लाल को सस्पेंड करते हुए उन्हें झांसी जिले के कार्यालय में अटैच किया गय है।


आईआईए के चेयरमैन अमित जैन के नेतृत्व में पदाधिकारी स्टेट जीएसटी विभाग कार्यालय में बुधवार को पहुंचे थे। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित से मिले उद्यमी और व्यापारियों ने जीएसटी के राज्य कर अधिकारी हिंमाशु सुधीर लाल पर शेरनगर स्थित श्री सनमति एक्सिम इंडिया प्राइवेट के डायरेक्टर के डायरेक्टर को भ्रमित कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। आरोप था कि राज्य कर अधिकारी ने खुद को ज्वाइंट कमिश्नर बताकर फर्म पर जीएसटी चोरी में छापा मारने का दबाव बनाया। व्यापारियों ने बताया था कि उक्त अधिकारी ने कार्रवाई नहीं करने के एवज में 50 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। महीनेवार भी पैसे देने का आफर दिया था। उद्यमियों ने यह शिकायत राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से भी की, जिसके बाद राज्यमंत्री ने विभाग के आयुक्त डा. नितिन बंसल को मामले से अवगत कराया। मामला प्रमुख सचिव तक पहुंचा, जिसके बाद राज्य कर अधिकारी हिंमाशु सुधीर लाल को सस्पेंड किया गया। उन्हें झांसी में अटैच किया गया है।

स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि कार्यालय में तैनात राज्य कर अधिकारी हिंमाशु सुधीर लाल पर लगे आरोपों के बाद आयुक्त ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। संस्पेंड पत्र में उल्लेख है कि जांच वह झांसी में अटैच रहेंगे। स्थानीय कार्यालय से भी कागजी कार्यवाही कर दी गई है।
सस्पेंड से संतुष्ट नहीं, जेल भेजने की मांग: व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में गुरुवार को भी व्यापारी ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित से मिले। इस दौरान व्यापारियों कहा कि जीएसटी विभाग व्यापारियों को उत्पीड़न कर रहा है। इस दौरान कहा कि उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष प्रवीन जैन के छोटे भाई राजेश जैन को ब्लैकमेल करने वाले अधिकारी को सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने जेल भेजने की मांग की है। इस दौरान श्याम सिंह सैनी, दिनेश बंसल, अजय सिंघल, हिमांशु कौशिक, अलका शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।











Total views : 87482