PNB के वरिष्ठ प्रबंधक से 6.65 लाख रुपए की धोखाधड़ी
LP Live, Muzaffarnagar: विकास भवन स्थित पीएनबी की वरिष्ठ प्रबंधक के साथ धोखाधड़ी कर 6.65 लाख रुपये एक खाते में आरटीजीएस करा लिए गए। ठगी की जानकारी होने पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक श्वेता शाह ने बताया कि उनके बैंक में रोशन मोटर्स के नाम से चालू खाता है। जिसमे अरुण कुमार गुप्ता फर्म के पार्टनर है। गत 29 नवम्बर 2024 को दोपहर के समय उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल किया। उनके मोबाइल के ट्रू कॉलर पर अरुण कुमार गुप्ता का नाम लिखा आया। उसने अपना नाम अरुण कुमार गुप्ता व रोशन मोटर्स का पार्टनर बताया। उसने बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी लेते हुए एक एफडी कराने की बात कही। कुछ देर बाद फिर से साइबर ठग ने फोन किया। उसका भाई अस्पताल में एडमिट है और उसकी हालत काफी सीरियस है। उसे 6.65 लाख रुपए की जरुरत है। उसने कहा कि वह फर्म का लेटरहेड पर लिखकर व चैक की फोटो भेज रहे हैं। लेटरहेड पर अस्पताल का खाता संख्या लिखा है। तत्काल उस नम्बर पर पैसे आरटीजीएस करा दें। कुछ समय पश्चात उनके मोबाइल पर लेटरहेड व चैक भेजा गया। उसके बद पैसे ट्रांसफर कर दिए गए। उसके कुछ देर बाद ही रोशन मोटर्स से एक कर्मचारी ने आकर खाते से रुपये कटने की बात बताई । लेटरहेड व चेक की कॉपी व्हाटस एप न करना बताया। ठगी की जानकारी होने पर सभी के होश उड गए। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।