पूर्व राष्ट्रपति ने मुजफ्फरनगर की बेटी को किया सम्मानित


LP Live, Muzaffarnagar: शहर के भरतिया कालोनी निवासी वृंदा गोयल को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन के 55वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान उन्हें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने प्रदान किया।

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन (आइआइएमसी) के 55वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किया। अंतिम सत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर के भरतिया कालोनी निवासी एवं भाजपा नेता राहुल गोयल की पुत्री वृंदा गोयल को टाप करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया। पूर्व राष्ट्रपति ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आइआइएमसी संस्थान की डीजी अनुपमा भटनागर ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। बेटी को गोल्ड मेडल मिलने पर स्वजन राहुल गोयल, दीपिका गोयल, राकेश गोयल, कुमुद गोयल, निखिल अग्रवाल ने आशीर्वाद देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
