

LP Live, New Delhi: कुवैत में एक इमारत में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस आग से 41 लोगों की मौत हो गई। इसके अलाव भी बड़ी संख्या में लोग घायल है, जिसमें 30 भारतीय होने की जानकारी मिली है। घटना के बाद भारतीय राजदूत आदर्श स्वैका ने अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद वहां से सूचना दी गई। इस घटना के बाद भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट में कहा कि अल-अदन अस्पताल का दौरा किया, जहां आग की घटना में घायल 30 से अधिक भारतीय कर्मचारियों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों की हालत स्थिर है। आदर्श स्वैका ने इस दौरान कई मरीजों से मुलाकात की और उन्हें दूतावास की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन दिया, उधर घटना के बाद भारत में उन परिवारों के लोग अधिक परेशान हो गए, जिनके परिजन कुवैत में रह रहे हैं। (Source social Media)
