उत्तर प्रदेशशिक्षा
निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक से मांगा स्पष्टीकरण
LP Live, Muzaffarnagar: डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने शनिवार को दो विद्यालयों को निरीक्षण किया। उन्होंने मंदौड़ स्थित भारतीय इंटर कालेज छात्रों से पाठ्य पुस्तक पढ़वाकर देखी। छात्रों के पठन-पाठन का स्तर ठीक मिलने पर हर्ष जाहिर किया। विद्यालय में विद्युत व जेनरेटर की व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरे देखे। शिक्षक डायरी का अवलोकन कर दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कवाल के राजकीय इंटर कालेज में निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक अतुल कुमार बिना किसी प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित मिले। प्रधानाचार्य को उक्त अध्यापक का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। बच्चों से लिखित एवं मौखिक प्रश्न पूछे किए। गृह विज्ञान की प्रयोगशाला देखी गई।