उद्यमियों को सौर ऊर्जा से होने वाले लाभ बताए,आईआईए के पदाधिकारी रहे मौजूद


LP Live, Muzaffarnagar: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर की एक जनरल बैठक होटल स्वर्ण इन्न में हुई। इसमें उद्योग जगत से जुड़े अनेक प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक का शुभारम्भ राष्ट्रीयगान से शुरू हुआ। इस दौरान चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि यह बैठक उद्योगपतियों को नवीनतम सरकारी योजनाओं की जानकारी, सौर ऊर्जा के अवसर एवम कार्बन क्रेडिट से अतिरिक्त लाभ अर्जित करने और केंद्रीय बजट के एमएसएमइ पर क्या प्रभाव पड़ेंगे की जानकारी देने के लिए हुई है। बताया कि आईआईए अपने उधमी साथियो के लिए इस तरह की सेमिनार करने लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए नवीनतम जानकारिया प्राप्त करने के सेमिनार में भारी संख्या में उधमी उपस्थित रहकर इसका लाभ उठा रहे हैं।
बैठक में इंदौर से पहुंचे ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजर सचेंद्र सिंह ने कार्बन क्रेडिट के माध्यम से सौर ऊर्जा के लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे उद्योगपति कार्बन क्रेडिट के जरिए अतिरिक्त राजस्व अर्जित कर सकते हैं। इस दौरान यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी भजन सिंह ने सरकार की विभिन्न सौर ऊर्जा योजनाओं की जानकारी दी और उद्योगपतियों से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया। सीए राधेश्याम गर्ग ने केंद्रीय बजट और जीएसटी में फर्जी इनवॉइसिंग के प्रभावों पर विस्तृत चर्चा करके उधमियों के प्रश्नों का उतर दिया। इस दौरान अमित जैन, अमन गुप्ता, राहुल मित्तल अश्विनी खंडेलवाल, नवीन जैन, मनोज अरोरा आदि मौजूद रहे।
