
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर।
नगर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की सलेमपुर में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस से बचने के लिए हमलावरों ने कई किलोमीटर अपनी थार कार को दौडाया। टायर में पंक्चर होने के बाद आरोपी कार को लेकर दौडते रहे। मुठभेड के दौरान दो आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए,जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक पिस्टल, दो तमंचे व थार कार बरामद की है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में दीपांशु पर ताबडतोड फायरिंग की गयी थी, जिसमे वह चार गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था। घायल का उपचार दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है।
इसी प्रक्रिया में रविवार को शहर कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार वर्मा को सूचना मिली कि दीपांशु पर हमला करने वाले आरोपी थार कार से शहर से भागने की फिराक में है। पुलिस ने बुढाना मोड पर बैरियर लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस के बैरियर को टक्कर मारकर कार को दौडा दिया। थाना प्रभारी व अन्य पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। कुछ दूरी बाद कार का टायर पंक्चर हो गया, लेकिन उसके बावजूद आरोपियों ने कई किलोमीटर तक कार को रिम पर ही दौडाया। उसके बाद कार पुलिया से टकरा गयी और कार सवार उतरकर जंगल में घुस गए। पुलिस ने घेराबंदी का प्रयास किया तो हमलावरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमले का मुख्य आरोपी राजा उर्फ राज निवासी सलेमपुर थाना कोतवाली, अशजद निवासी प्रेमपुरी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जबकि उनके तीसरे साथी चिराग पंवार निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से थार कार, एक पिस्टल, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए है।
Post Views: 186













Total views : 115609