माउंट लिट्रा जी स्कूल में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मन मोहा


LP Live, Muzaffarnagar: लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या ने सभी को विद्यालय की विशेषताएं बताई। वहीं, छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतयां दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके व सुंदरकांड के पाठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उद्देश्य के बारे में बताया किया। छात्रों को उत्तम से उत्तम शिक्षा प्रदान कराई जाने पर विचार रखे गए। माउंट लिट्रा जी स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों द्वारा फैंसी ड्रेस, टेलेंट शो आदि अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज ने कहा कि हम सभी को एक सूत्र में बंधकर इस विद्यालय को सफलता की ऊंचाइयों तक लेकर जाना है और छात्रों के बहुमुखी विकास के निरंतर प्रयत्नशील रहना है। प्रधानाचार्य डा. पियूष गुप्ता ने कहा कि हम सभी को स्थापना दिवस पर यह प्रण लेना चाहिए कि पूर्व वर्षों की भांति हम आगे भी निरंतर प्रयासरत रहेंगे ताकि अपने छात्रों के लिए एक स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकें ।
