जंगल में मिला हाथी का शव
LP Live, Bijnor: बिजनौर के नजीबाबाद वन प्रभाग की कौडि़या रेंज के जाफराबाद के पास नाले में हाथी का शव पड़ा मिला। इससे वन कर्मियों में हलचल मच गई। चिकित्सक दल के साथ मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मंगलवार की सुबह वन प्रभाग नजीबाबाद की कौड़िया रेंज में जाफराबाद के पास नाले में एक नर हाथी मृत पड़ा मिला। सूचना मिलने पर डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की। कौड़िया वन रेंज के जाफराबाद के जंगल में स्थित नाले में एक हाथी मृत मिला। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची। डीएफओ आशुतोष पांडेय, एसडीओ राजीव कुमार आदि अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मृत हाथी की हालत देखी। डीएफओ का कहना है कि हाथी का आधा शव नाले के अंदर था, जबकि आधा शरीर बाहर पड़ा था। शरीर के ऊपरी हिस्से पर चोट आदि के निशान नहीं मिले है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही है।